मीरगंज से भाजपा विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने सदन में नियम 51 के अंतर्गत लगाया प्रश्न..

शासन ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से मांगी पूरी मामले की रिपोर्ट..

सुराग लगाने के लिए अधिकारी गांव की चौपाल पगडंडी पर घूम रहे हैं लेकिन नतीजा जीरो..

शाही-शीशगढ़ क्षेत्र में लगभग एक ही पैटर्न की हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं से मुख्यमंत्री योगी के कानून ब्यबस्था को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कोई साइको किलर कर रहा है हत्याएं..

क्षेत्र में 5 जून को महिलाओं की हत्या का सिलसिला शुरू हुआ जो अभी तक नहीं है रुका..

देहात क्षेत्र की घटनाओं से शहर में दहशत का माहौल..

बरेली में 9 महिलाओं की हत्याओं से दहशत है
साइको किलर ने 6 महीने में की 9 महिलाओं की हत्या कर दी है
सभी महिलाओं की गला दबाकर की गई हत्या
खेत पर गई महिलाओं को हत्यारे ने बनाया निशाना
पुलिस गांव गांव जाकर लोगो को कर रही जागरूक
पुलिस ने महिलाओं से की अपील, अकेले कही भी न जाए महिलाए
दशहत में महिलाए घरों में कैद, समूह बनाकर ही जा रही महिलाए
शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में हुई महिलाओं की हत्या
ताबड़तोड़ हत्याओं के बाद हत्यारे की तलाश के लिए 10 टीमें लगाई गई खुलासे के लिए
एडीजी, आईजी, एसएसपी, एसपी देहात, डीएसपी ने गांव जाकर की जांच पड़ताल
ड्रोन कैमरे से भी पुलिस ने खंगाले खेत
पुलिस के लिए सिरदर्द बना साइको किलर

क्षेत्र के लोगों का कहना है,कि कोई साइको किलर कर रहा है हत्याएं

शाही-शीशगढ़ क्षेत्र में लगभग एक ही पैटर्न की हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं से पुलिस की मुख्यमंत्री योगी के कानून ब्यबस्था को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कोई साइको किलर है जिसने इस क्षेत्र में डेरा डाल रखा है और लगातार बारदात कर रहा है, पुलिस उसके आगे बेबस साबित हो रही है,ना तो पुलिस उसे पकड़ पा रही है और और ना ही इस पर रोकथाम लगा पा रही है,
शीशगढ़ में रविवार को महिला की हत्या से ग्रामीणों के मन में दहशत पैदा कर दी है, इस घटना के बाद फिर पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है,इस घटना ने बाद एक बार फिर जनता को पुरानी हत्याओं की याद दिला दी है, इस क्षेत्र में 5 जून को महिलाओं की हत्या का सिलसिला शुरू हुआ जो अभी तक नहीं रुका इस पूरे मामले में क्षेत्र में दहशत का माहौल है..

एडीजी पीसी मीणा कर चुके हैं घटनास्थल का दौरा

कुछ दिन पहले ADG बरेली पी0सी0 मीना एवं पुलिस महानिरीक्षक बरेली दने थाना शीशगढ़ के ग्राम जगदीशपुर में वृद्ध महिला की हत्या के प्रकरण को गम्भीरतापूर्वक लेते हुये घटनास्थल का निरीक्षण किया था तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली एवं सम्बन्धित पुलिस अधिकारी को उक्त घटना को प्राथमिकता पर लेते हुए जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए, लेकिन अभी तक बरेली पुलिस के हाँथ खाली है..

5 महीने में कई हुई बड़ी हत्याएं

5 जून शाही के गांव परतापुर निवासी कलावती के सब जंगल में पड़ा मिला था उसके नाक कान के आभूषण गायब थे मगर इस मामले में परिजनों ने पुलिस कार्रवाई नहीं की,

19 जून सही के रोड के किनारे गन्ने के खेत में कुल्चा गांव की धनवती का सब पड़ा मिला था,

30 जून शाही के गांव आनंदपुर की प्रेमवती का सब गन्ने के खेत में मिला था गले में साड़ी का फंदा लिपटा था पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी,

22 जुलाई शाही गांव के खजुरिया निवासी कुसुम की लाश मिर्च के खेत में मिली थी पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि थी…

23 अगस्त शाही के गांव सेवा ज्वालपुर निवासी वीरावती का सब जंगल में अर्धगन हालत में मिला था पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि थी घटना को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर 12 घंटे तक रोड जाम रखा था,

19 अगस्त को गोटिया में भीमपति को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी..

31 अक्टूबर शीशगढ़ के गांव लखीमपुर में 60 वर्षीय महमूद की हत्या कर दी थी उसका शव गन्ने के खेत में मिला था और गले में दुपट्टे से फंदा कसा हुआ था,

30 नवंबर शाही के गांव खरसैनी निवासी दुलारो देवी का सड़ा गला शव खेत में बरामद…