कार्तिक पूर्णिमा पर मेला ककोड़ा में सोमवार को ब्राह्ममुहूर्त से गंगास्नान शुरू हो गया। लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर मेला ककोड़ा में सोमवार को
ब्राह्ममुहूर्त से गंगास्नान शुरू हो गया। लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। मेला ककोड़ा में ब्रह्ममुहूर्त गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु एक दिन पहले ही पहुंच गये थे। इन श्रद्धालुओं ने
सोमवार के लिए तड़के ब्रह्ममुहूर्त में हर हर गंगे के उद्यघोष के साथ गंगा स्नान किया। इसके बाद धूप, अगरबत्ती से मां गंगा का पूजन किया और मेवा मिष्ठान का भोग लगाकर परिवार एवं खुद की सुख समृद्धि की कामना की। ककोड़ा में आज दिन भर अनवरत तरीके
से गंगा स्नान जारी रहेगा। इधर कछला घाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आ जा रहे हैं। इसके अलावा उसहैत के अटेना घाट, भुंडी घाट पर भी गंगा स्नान जारी है। मेला ककोड़ा में गंगा स्नान के बाद
श्रद्धालुओं ने जरूरत के सामान कीखरीदारी की और सरकस, झूलों का लुफ्त उठाया। महिलायें मीना बाजार में खरीदारी कर रही हैं। खरीदारों से लकड़ी से बने। सामान के बाजार में भी रौनक है। इधर जाम की समस्या
न बने। इसको लेकर कादरचौक तक पुलिस सतर्क है। मेला के अंदर वाहनों का प्रवेश वर्जित है। निर्धारित स्टैंड पर वाहन खड़ेकराये जा रहे हैं।
रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह