सम्भल। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में भारत विकास परिषद शाखा संविधान दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए तीन विषय रखे गए पहला विषय भारत का संविधान और भारत का भविष्य ,दूसरा विषय भारतीय संविधान के निर्माण में डॉ भीमराव अंबेडकर ,नेहरू जी तथा गांधी जी की भूमिका तथा तीसरा विषय था भारतीय संविधान का हमारे जीवन में उपयोग इन विषयों पर विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया यह एक खुली प्रतियोगिता थी। इस प्रतियोगिता में हाल ही में पीसीएस जे क्वालीफाई करने वाले श्री मारूफ अंसारी ,लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर नरेंद्र कुमार बिंद्रा ,प्रवक्ता विनीत कुमार शर्मा , प्राचार्य एसबीएन श्रीवास्तव ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभायी मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री भाजपा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल उपस्थित रहे भाषण भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए प्रतिभागियों में प्रथम स्थान अमन कुमार,द्वितीय स्थान शिफा,तृतीय स्थानअवंती अग्रवाल, चतुर्थ स्थान रवि कुमार, पंचम स्थान कुणाल आर्य ने प्राप्त किया स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह में चंदौसी नगर क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकार बंधुओ ने लोकतंत्र में चतुर्थ स्तंभ के रुप में मीडिया, पत्रकारिता के क्षेत्र में चुनौतियां, जनमानस में

पत्रकारों की भूमिका आदि विषयों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए ,सभी पत्रकारों को परिषद की ओर से स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन तथा वंदे मातरम के साथ हुआ एवं समापन राष्ट्रगान एवं सहभोज के साथ हुआ ।इस अवसर पर परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र गुप्ता, अनिल गोयल , प्रांतीय संयोजक संस्कार महेश कुमार कठेरिया, अध्यक्ष एस एन शर्मा, सचिव डॉ दुर्गा टंडन, वित्त सचिव राजेश शर्मा एवं शैलेंद्र कुमार , यतेन्द्र गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता ,विपिन कुमार गुप्ता अनिल शर्मा, दृगपाल सिंह, मदन मोहन वार्ष्णेय , एस डी शर्मा, हरीश कठेरिया आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष एस एन शर्मा ने तथा मंच का संचालन सचिव डॉ दुर्गा टंडन ने किया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट