बदायूँ : मिनी कुंभ मेला ककोड़ा का केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक हरीश शाक्य,

जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, रहे। श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से मेला पहुंच कर गंगा स्नान कर रहे हैं। मेले में श्रद्धालुओं द्वारा खरीदारी की जा रही है। मेला ककोड़ा में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

मीना बाजार के अलावा जलेबी, खजला के अलावा चाट, पकौड़ी के ठेलों पर श्रद्धालु आनंद ले रहे हैं।
भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश बदायूँ की ओर से मिनी

कुंभ मेले में लगे खोया पाया समाज सेवा शिविर में स्काउट बच्चों ने एक खोए हुए बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाया। स्काउट संस्था के प्रादेशिक उपाध्यक्ष

एवं जिलाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला और निस्वार्थ सेवा से जोड़ती है। कैंप में मोहम्मद असरार, नंदराम शाक्य, सत्यपाल गुप्ता

आदि के द्वारा निस्वार्थ सेवा की जा रही है।
स्काउट कैंप में बीएसए स्वाती भारती, महीपाल सिंह, डा. एसके गुप्ता डा.एसके गुप्ता, डा. अमूल कुमार, डा. तन्मय रस्तोगी, सोहनलाल अरोरा, अनूप सक्सेना आदि मौजूद रहे।

ओम शांति ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू बदायूं की और से कैंप लगाया गया है। इस कैंप में भव्य

शिवलिंग आकर्षण का केंद्र रहा है इस कैंप में ब्रह्माकुमारी करुणा, बीके अरुण रीना उषा गुंजन

हिमानी रूबी नेत्रपाल सिंह रामरक्षपाल मदनलाल मुन्नालाल धर्मवीर ऋषि आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा