सम्भल। बहजोई मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास ,राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ,एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग उत्तर प्रदेश धर्मपाल सिंह द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम किया गया।
जिसमें मंत्री ने जिला पंचायत द्वारा लगाए गए तहसील गुन्नौर विकासखंड रजपुरा के ग्राम सिसौना डांडा में गंगा मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मंत्री का स्वागत किया गया। उसके उपरांत मंत्री ने स्काउट गाइड कैंप का फीता काटा। उसके उपरांत मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं से संबंधित
लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इसके उपरांत मंत्री ने मां गंगा के दर्शन करते हुए मां गंगा को नमन किया। और उन्होंने मां गंगा का भ्रमण किया। तथा माननीय मंत्री जी ने मेले में आयोजित किया जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इसके उपरांत मंत्री एवं अन्य अतिथियों का जिला पंचायत की तरफ से स्वागत किया गया। मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन किया तथा भगवान गणेश जी की झांकी के सम्मुख पुष्प अर्पित कर आरती उतारी इसके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने भी भगवान गणेश जी की झांकी पर पुष्प अर्पित किए। जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव, जिला अध्यक्ष भाजपा हरेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह खड़गवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट