आओ लौट चलें वेदों की ओर के प्रणेता महर्षि दयानन्द – दयाशंकर आर्य

गवां/रजपुरा – गंगा मेला सिसौंना डॉडा में आर्य समाज का प्रदर्शनी और वेद प्रचार कार्यक्रम में का आयोजन किया गया जिसमें प्रातः आर्य वीर दल की शाखा के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया । राष्ट्र कल्याण की आहुतियों के माध्यम से देव यज्ञ किया गया मध्य सभा में समाज में फैली कुरीतियों से दूर रहने का सन्देश युवाओं को दिया गया सायं व रात्रि कालीन सभा में भजनोपदेशक महाशय रामगोपाल आर्य और राष्ट्र वसु आर्य के देशभक्ति के तरानों से पूरा मेला परिसर गुंजायमान रहा आर्य ने कहा कि देश प्रेम की भावनाओं का संचार प्रत्येक युवा के संस्कार और विचारों में होनी चाहिए देश स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग और भारतीय संस्कृति के आधार पर जीवन जीना चाहिए । गंगा किनारे ही पाखंड खंडनी पताका लेकर महर्षि दयानन्द ने दिया वेदों की ओर लौटने का संदेश दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा के मन्त्री रामवीर सिंह शास्त्री तथा संचालन यशपाल शास्त्री ने किया कार्यक्रम में ओमपाल, भुवनेश शिक्षक, छोटेलाल, तिलक मुनि, योगमुनि, हरेन्द्र आर्य, ज्योति वसु आर्य आदि आर्य समाज के कार्यकर्ता और मेला श्रद्धालु मौजूद रहे।