सहसवान। 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर कोतवाली प्रांगण में थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने समस्त स्टाफ को हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर एतद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। की शपथ दिलायी। उन्होने कहा कि सत्य निष्ठा, कर्तव्यों का पालन करने, संवैधानिक आदर्शां, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर एवं देश संप्रभुता एवं अखण्डता की
रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान के प्रारूप को अंगीकृत किया गया था। यह दिन बहुत ही हर्ष एवं उल्लास का दिन है। प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाता है। प्रस्तावना संविधान की आत्मा है। यह देश के शासन व्यवस्था एवं देशवासियों के लिए मार्गदर्शिका है। हम सब एक भारत, एकजुट भारत और श्रेष्ठ भारत के रूप में कार्य करें। इसका हम सभी लोग सम्मान करें और अपने कार्यों को अच्छे से निष्पादन करें।