सम्भल । रविवार को विकास विकलांग सेवा समिति के कैंप कार्यालय असमोली में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक का उद्देश्य है पत्रकारों पर हो रहे हमलों की घोर निंदा की गई जिसमें समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आए दिन पत्रकारों के साथ मारपीट की घटनाएं घट रही है। इस पर समिति की अध्यक्ष ने घोर निंदा करते हुए कहा है कि हम शासन और प्रशासन से मांग करते है कि वह पत्रकारों पर हमला करने वाले दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जो पत्रकारों के साथ उत्पीड़न तथा घट रही मारपीट की घटनाओं पर लगाम लग सके। अभी का मामला है बीते मंगलवार हयातनगर थाना क्षेत्र में पत्रकार खलील मलिक पर हमला किया गया। ऐसे ही मामले अलग-अलग अन्य जनपदों में भी हो रहे हैं जनपद सम्भल में पत्रकारों का आए दिन शोषण के मामले सामने आ रहे हैं जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे बीते दिन एक पत्रकार अपनी ससुराल जा रहा था ।तभी कुछ हमलावर ने उन्हें रास्ते में रोककर हमला कर दिया जिस पर पत्रकार खलील मलिक घायल हों गए और उन्ही मेडिकल अस्पताल ले जाएगा गया। जब पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम जनता क्या सुरक्षित होगी हम समिति के माध्यम से मांग करते हैं कि पत्रकारों को न्याय मिलना चाहिए बैठक में उपस्थित समिति के अध्यक्ष मोहम्मद दिनेश कुमार अमित कुमार अतीक भाई भरे खा आदि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट