सम्भल । सम्भल दीपा सराय स्थित पानी की टंकी आज से लगभग 10 साल पहले बनकर तैयार खड़ी है, लेकिन आज भी अभी तक किसी घर में पानी नहीं पहुंचा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह ज़मीन ने पाइप लाइन की लीकेज है। इतने सालों में आजतक लीकेज ही ख़तम नहीं हुई है। अधिकारी चेक करने आते हैं तो उनको 5 मिनट चलाकर दिखा दी जाती है, लोग उनसे शिकायत करते हैं , लेकिन आजतक निस्तारण नहीं हुआ है।
अब पिछले एक महीने से टंकी के मेन पाइप से रोज़ाना हज़ारों लीटर पानी निकल रहा है ।जो ऐसे ही बह रहा है,

कोई सुध नहीं ले रहा, सब मौन हैं। इस तरह से रोज़ाना हज़ारों लीटर पानी का बहना बहुत बड़ी लापरवाही है। वैसे ही तमाम दुनिया शहरों के साथ साथ हमारे शहर का जलस्तर लगातर गिर रहा है, और ऐसे में इस तरह हज़ारों लीटर पानी का बहना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
टंकी चालू न होने की वजह से जुआरियों का अड्डा भी बन गई है, कुछ लोग पूरा दिन टंकी में जुआ खेलते रहते हैं, और कुछ लोग टंकी के नीचे अपना निजी समान रखकर उसको निजी उपयोग में ले रहे हैं।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट