सम्भल । यातायात माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन मे यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान में वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई । गंगा कार्तिक मेला डायवर्सन के कारण मुरादाबाद सम्भल
गंवा अनूपशहर रोड तथा मुरादाबाद चंदौसी बहजोई बबराला रोड पर भारी वाहनों का आवागमन बढ़ गया है जिसको विभिन्न डायवर्सन पॉइंट पर ड्यूटी लगाकर अपने गंतव्य को भेजा जा रहा है इसी क्रम में बदायूं चुंगी के पास एक ट्रक खराब हो गया था जिसको ट्रैफिक कर्मचारियों द्वारा हटवाया गया। यातायात नियम उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया अभियान के अंर्तगत यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा यातायात नियम उल्लंघन करने वाले कुल 438
वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए ,जिनमे बिना हेलमेट ,दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ,बिना ड्राइविंग लाइसेंस ,बिना सीट बेल्ट,बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर , फॉल्टी नंबर प्लेट के विरुद्ध कार्रवाई की गई । ऑनलाइन ऑफलाइन 17500 रुपए शमन शुल्क जमा किया गया । सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि दिनांक 26 ,27नवंबर को पूर्व निर्धारित डायवर्सन मार्ग पर ही आवागमन करें।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट