भिवाड़ी। बाबा बालक नाथ के प्रयासो से भिवाड़ी अलवर बाईपास हुआ पानी मुक्त फिर चलने लगे सभी साधन। नगर परिषद पार्षद हवा सिंह दायमा ने बताया कि पिछले करीब तीन महीने से पानी भरा हुआ था।

अब ये नाले खुल जाने की वजह से पानी का निकास हो गया है और लोगों में खुशी का माहौल है। व्यापारियों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब नाला खुल जाने से उन्हें राहत मिली है। बीआईएस अध्यक्ष प्रवीन लांबा ने बताया कि ये दो सरकार के बीच का मैटर हैं राजस्थान भिवाड़ी से धारूहेड़ा हरियाणा की तरफ एक प्राकृतिक ढीलान है। जिसकी वजह से सारा पानी धारूहेड़ा सोसाइटी में जाता था। जिसको लेकर छ महीने पहले रोड के उपर स्लोप बनवा दिया गया ।

जिससे पानी अवरूद्ध हो गया और पानी रुक गया जिससे समस्या आने लगी। लेकिन अभी बाबा बालक नाथ के प्रयास से उन्होंने अपने प्रयास करकर यहा से हटवाया है। जिससे कई भिवाड़ी का जो पानी है वो सुचारू रूप से आगे जा रहा है। बाबा ने ये भी आश्वासन दिया है कि यह अस्थाई समाधान है और आगे दोनो सरकार मिलकर जल्द ही इसका समाधान करेगी।

रिपोर्टर मुकेश