सांसद और नगर विधायक ने विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर हाट कुक्ड योजना का किया शुभारंभ 30 बच्चों को सांसद और नगर विधायक ने हाथों से वर्तन वितरण कर परोसा भोजन

कुवरगांव ।ब्लॉक सलारपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पडौ़लिया में निहित कार्यक्रम के अनुसार सांसद संघमित्रा मौर्य और नगर विधायक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही बाल विकास पोषाहार योजना के अंतर्गत उक्त विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर

पहुंचकर ब्लॉक सलारपुर क्षेत्र में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाट कुक्ड योजना का शुभारंभ किया उक्त योजना का शुभारंभ करते समय सांसद और नगर विधायक ने आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद 3 से 6 वर्ष के तीस बच्चों के लिए अपने हाथों से नए वर्तन वितरण कर भोजन परोस कर दिया और बताया कि पूर्व में यह भोजन में प्रयोग

होने वाला पोषाहार पैकेट के रूप में दिया जाता था। जिसमें लगातार घोटाले की शिकायती मिल रही थी। घोटाले पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इस योजना को लागू किया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर ही पका हुआ पौष्टिक भोजन खिलाया जाएगा।
इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी, नवगत खंड विकास अधिकारी सलारपुर दुर्गा प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख

पति अनेक पाल सिंह, एडीओ पंचायत खालिद अली खां, ग्राम पंचायत अधिकारी देवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान निरंजन सिंह पाल, नेत्रपाल सिंह, धीरज पटेल, राजेश कुमार, डॉक्टर प्रशांत राठौर, मौजूद रहे।