तिजारा ।आज विधानसभा मुख्यालय पर अलवर जिले की पुर्व जिला प्रमुख रेखाराजू यादव ने प्रैस वार्ता कर कांग्रेस पार्टी पर गंभीर सवाल लगा कर पार्टी के सभी पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। प्रैस वार्ता करते समय कहा की कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में किसी भी मुद्दे के प्रति गंभीरता की कमी एक बड़ा मुद्दा है। मेरे द्वारा तिजारा विद्यानसभा के लिए कभी दावेदारी नहीं की गयी थी। मैं जब भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलती तो लगा कि शिर्ष नेतृत्व का ध्यान तिजारा के लोगों और पार्टी की समस्याओं को सुनने से ज्यादा अपने हिन्दू – मुस्लिम वोट समीकरण पर रहा शिर्ष नेतृत्व का बर्ताव तिजारा के प्रति ऐसा है ।जैसे तिजारा और तिजारा के हिन्दुओं से उन्हें नफरत हो ऐसे में कांग्रेस पार्टी कैसे अपेक्षा कर सकती है कि तिजारा में केवल मेव समाज के लोग ही उन्हें चुनाव में जीत दिलवाएंगे । दुख होता है जब हम जैसे कार्यकर्ता अपनी गाड़ी से अपने खर्चे पर दिन में 200 – 300 किलोमीटर तक की यात्रा करते हैं ।जनता के बीच पार्टी प्रचार करते है और जब समय चुनाव का आता है ।तो तिजारा कांग्रेस में पार्टी 36 बिरादरी की एकता की बात होनी चाहिए लेकिन पता नहीं क्यों 35 बिरादरी को छोड़कर केवल मेव समुदाय की एकता की बात आती है। तिजारा विधानसभा में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओ को भुलाकर बसपा के उम्मीदवार को पार्टी ने टिकट दे दिया और इसके बाद तिजारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं को पार्टी विचारधारा से हटकर कौमी एकता का वास्ता दिलाकर इमरान खान के साथ इक्क्ठा कर दिया गया ।कांग्रेस पार्टी ने जिस व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया उसने ने बसपा में रहकर हमेशा एक विशेष समुदाय के लिए कार्य किया है। चाहे तिजारा में मस्जिद निर्माण हो चाहे गौतस्करी के लिए (गुर्जर दलित, ब्रह्मण, जाट, यादव ) जिम्मेदार ठहराना हो या फिर एक दुर्घटना में सैनी समाज से पुरुषोत्तम को जेल भेजना हो | ऐसे अनेक कार्य हिन्दू समाज के विरुद्ध किये ।मुझे नहीं पता कांग्रेस पार्टी ने इमरान खान को तिजारा से क्यों उम्मीदवार बनाया। राजनीति में सक्रिय हर व्यक्ति का धर्म होता है कि जनता के लिए कार्य करता रहे। लेकिन अफसोस की बात है कि कांग्रेस पार्टी तिजारा की जनता के लिए कुछ अच्छा करना ही नहीं चाहती इसलिए जब हम तिजारा के लिए कुछ करना चाहते थे तो पार्टी ने सिर्फ मेरा तिरस्कार ही किया मैंने सोचा नहीं था कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व हमारे तिजारा,हमारे समाज और विशेष तौर पर युवाओं के लिए इस प्रकार की द्वेष भावना अपने मन में रखता है। इसलिए मैं आज सभी पदों से इस्तीफा दे रही हु।इस अवसर पर कोमल सैनी, देशपाल यादव, ओमप्रकाश यादव,केवल सैनी, विक्रम सिंह, सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित।
रिपोर्टर मुकेश