सम्भल । बनिया ठेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जनैटा में कुछ दिनों पहले तालाब के किनारे गौवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े मिले थे। जिसकी तलाश में थाना बनिया ठेर

पुलिस गोवंशीय पशु बध करने वाले अभियुक्त की खोज में जुट गई थी। जिसमें पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार के निर्देशों के अनुसार

थाना बनिया ठेर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जब सोमवार की रात्रि के दौरान थाना बनिया ठेर पुलिस चेकिंग कर रही थी तो एक मोटरसाइकिल पर दो मोटरसाइकिल सवारों को रोकने की कोशिश की गई

लेकिन उन्होंने मोटरसाइकिल नहीं रोकी जिसमें दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी पुलिस को भी अपनी आत्मरक्षा करने के लिए गोली चलानी पड़ी। जिसमें दोनों अभियुक्त काजिम अली पुत्र नाजिम निवासी सैजना मुस्लिम थाना गुन्नौर तथा इनामुल

हक पुत्र रहमत इलाही निवासी मियां सराय थाना संभल को घटना में प्रयुक्त सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सर्व लाइंस सेल प्रभारी रामवीर सिंह अजय त्यागी दीपक राणा सत्यपाल सिंह दिनेश कुमार मनीष तोमर जयवीर सिंह विवेक कुमार भारत आदित्य आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट