मूसाझाग। मनकापुर कौर मैं आर एफसी क्रय केंद्र लगभग 10 साल से लगता चला रहा है जिससे इस बरस मकापुर कौर में आरएफसी क्रय केंद्र बिल्सी में संबंध कर दिया गया जिससे चलते क्षेत्र में किसानों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं जिलाधिकारी महोदय को दिए शिकायती पत्र में रिपोर्ट के क्रय केंद्र को वापस मनकापुर कौर लगाने की मांग की है क्षेत्र में दो लगे क्रय केंद्रों पर
गेँहू क्रय केंद्रों पर माफिया हावी किसान हो रहे परेशान।
क्षेत्र में एक सरकार किसान हितों को देखते हुए गेँहू क्रय केंद्र खोले जाते थे जहां अबकी बार क्षेत्र में गेँहू क्रय केंद्र कम संख्या में खोले गए हैं जिन पर माफिया हावी हैं किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जहाँ किसान गेँहू क्रय केंद्र पर गेँहू बेंचने ले जाते हैं तो क्रय केंद्रों पर हावी माफिया किसानों से कमीशन मांगते हैं और किसानों को तमाम खर्चे बताकर टरका देते है जिससे किसानो के सामने संकट खड़ा हो गया है ऐसी एस्थिति में किसान अपना गेँहू कहाँ ले जाये वही क्षेत्र के किसानों ने एक और गेँहू क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की है।