कादरचौक- जनपद में लगने वाला ककोड़ा मेले को रोहिलखंड का मिनी कुंभ भी कहा जाता है इस मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
मिनी कुंभ मेला ककोड़ा की तैयारी जोर-जोर से शुरू हो
गई है मेले में टेंट,सिरकी पाल सभी काम जोरों पर चल रहा है रास्ते बनकर तैयार हो चुके हैं 20 नवंबर को मेले का उद्घाटन है इसलिए अधिकारी और जिला पंचायत के
कर्मचारी मेले की तैयारी में लगे हुए हैं। दिन गुरुवार को जितेंद्र यादव पूर्व एमएलसी,लालता प्रसाद जेई ने मेले का जयाजा लिया और सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए
की मेला की तैयारी जल्द से जल्द पूरी कर ले मेले में किसी प्रकार की कोई भी रुकावट नहीं आनी चाहिए। समय से अपना काम पूर्ण करें। मेले की सभी व्यवस्थाओं
का निरीक्षण कर जायजा लिया और खामियां देखी और कहां की इसी तरीके से काम को अंजाम देते रहें और शीघ्र अपना काम पूर्ण करें।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह