इस्लामनगर। भाई दूज का पर्व बुधवार को मनाया गया। भाई दूज के पर्व को लेकर बहनों से तिलक लगवाने के लिए भाई उनके घर पहुंचे और किसी कारणवश जिन बहनों के भाई उनके घर नहीं पहुंचे तू बहाने अपने भाई के घर पहुंची। वैसे भैया दूज पर भाई अपनी बहनों के घर जाकर तिलक लगवाते हैं। और बहने अपने भाई के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर उन्हें भोजन करवाती हैं। इस दिन बहनें जब तक अपने भाई को तिलक नहीं करती तब तक व्रत रखती हैं। और भाई को तिलक करने के बाद ही वे भोजन करते हैं। भैया दूज पर शहर में सभी बहनों ने अपने भाइयों को तिलक कर उन्हें मिठाई अपने हाथों से भोजन बनाकर खिलाया।
बुधवार को भाई बहनों के प्यार प्रेम और सौहार्द के इस त्यौहार को लेकर नगर तथा आसपास क्षेत्र में खास उल्लास रहा। बहनों ने परंपरा के अनुसार भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी।और भाइयों ने भी बहनों को उपहार प्रदान किए । कई बहने दूर दराज क्षेत्रों से भी भैया दूज का त्यौहार मनाने पहुंची। शहर में आने वाले तथा यहां से बाहर जाने वाले वाहनों में लोगों की काफी भीड़ रही। भैया दूज पर नगर के बाजार में भी लोग खरीददारी को उमड़े। ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाई दूज का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। बाजारों में भी मिठाइयां गोला नारियल की दुकानों में भीड़ दिखाई दी। भाई दूज के चलते इस्लामनगर में सरकारी बसें और प्राइवेट वाहनों में काफी भीड़ देखने को मिली।
रिपोर्ट रंजीत कुमार