भिवाडी। दिवाली के अगले दिन यानी आज हर जगह गोवर्धन पूजा की जा रही है। इसमें भगवान कृष्ण, गोवर्धन पर्वत और गायों की पूजा का विधान है। यही नहीं इस दिन 56 तरह के पकवान बनाकर श्रीकृष्ण को उनका भोग लगाया जाता है।इन पकवानों को ‘अन्नकूट’कहा जाता है। मान्यता है कि ब्रजवासियों की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी दिव्य शक्ति से विशाल गोवर्धन पर्वत को छोटी अंगुली में उठाकर हजारों जीव-जतुंओं और मनुष्यों के जीवन को देवराज इंद्र के कोप से बचाया था। यानी भगवान कृष्ण ने देवराज के घमंड को चूर-चूर कर गोवर्धन पर्वत की पूजा की थी। उस दिन से ही गोवर्धन पूजा की शुरुआत हुई, इसे अन्नकूट पर्व भी कहते हैं। इस दिन लोग अपने घरों में गाय के गोबर से गोवर्धन बनाकर उनकी पूजा करते हैं।अन्नकूट पर्व पर तरह-तरह के पकवानों से भगवान की पूजा का विधान है। अन्नकूट यानी कि अन्न का समूह, श्रद्धालु तरह-तरह की मिठाइयों और पकवानों से भगवान कृष्ण को भोग लगाते हैं।गोवर्धन पूजा के दिन बनने वाले अन्नकूट में कई सारी सब्ज़ियों को एक साथ मिलाकर, मिलीजुली सब्जी और कढ़ी-चावल,पूड़ी आदि बनाया जाती है।इसके बाद भगवान कृष्ण को इसका भोग लगाया जाता है और फिर प्रसाद के रूप में भक्तों में बांटा जाता है ।

अग्रवाल महासभा,भिवाड़ी, अग्रवाल महिला मण्डल के संयुक्त तत्वाधान मे अग्रवाल युथ द्वारा मंगलवार को अग्रसेन भवन, यू.आई.टी. भिवाडी में अन्नकूट प्रसाद का आयोजन किया गया ।

अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मंगल अग्रवाल ने बताया कि प्रदूषण ना फैले इसका विशेष ध्यान रखा गया इसलिए अग्रवाल समाज ने हर साल की भाँति इस साल भी लगभग 7000-8000 से ज्यादा आये भक्तो को स्टील की थाली मे अन्नकुट् का प्रसाद ग्रहण करवाया। इसके अलावा अपने साथ लाये गए। सभी बन्धुओ को टिप्पनों में प्रसाद भरा गया इसके लिए अग्रवाल यूथ द्वारा पैकिंग के लिए अलग से एक काउंटर लगा कर सुन्दर व्यवस्था की गयी।

इस मौके पर अग्रवाल समाज से अध्यक्ष मंगल अग्रवाल, महा सचिव रूपेश सर्राफ, वित्त सचिव एम. एम. गुप्ता, वैश्य विकाश चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सी ए बृज मोहन अग्रवाल, महासचिव मुकेश जैन, वित्त सचिव नरेश अग्रवाल, ओ. पी. अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक महेश गुप्ता, आर सी जैन, विजय बंसल, राजेश अग्रवाल, सुनील तायल, गोविंद गुप्ता, मुकेश जैन, मनोज गुप्ता , योगेश जैन, संजीव अग्रवाल, मोहन गुप्ता, मास्टर सतीश गर्ग, राम बाबू मित्तल, भारत भूषण बंसल, संजय अग्रवाल, संजय सिंघल,विवेक जिंदल, आनंद अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मनोज जैन, मनोज मोर, सी.ए.- गुलाब अग्रवाल, विनय अग्रवाल, नरेंद्र गोयल, कैलाश अग्रवाल, एन के अग्रवाल, सतीश मंगला, कपूर मंगला, अनिल सिंघल, डी पी मित्तल, आनंद अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, बॉबी अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, पंकज अग्रवाल, महिला मंडल से अध्यक्षा धारणा गोयल, महासचिव सोनिया गर्ग, वित्त सचिव नीता अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल, राज कुमारी गुप्ता, एवम अग्रवाल युथ अध्यक्ष सी ए अंकित मंगला, महासचिव पीयूष गोयल, वित्त सचिव गौरव गोयल, राजेश सिंघल, मनीष अग्रवाल, सोनू गोयल, शुभम अग्रवाल ,अमित अग्रवाल, वरुण अग्रवाल,आयुष गोयल, अतुल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, गौरव जैन, रोहित गोयल, मोहित गोयल, सी ए लोकेश गर्ग, सुदेश अग्रवाल सहित भिवाड़ी के काफी तादाद में गन्यमान व्यक्तियों सहित एवम अग्रवाल समाज के बंधुओ ने अपनी उपस्थति दर्ज कराई ।

रिपोर्टर मुकेश