सहसवान। पट्टी यकीन मोहम्मद निवासी काशिफ जमा खान पिता मोहम्मद ज़मा खान उर्फ़ शारिक वकील एमसीए परीक्षा में जनपद बदायूं में द्वितीय सहसवान में नं वन 1 पोज़ीशन 82% मार्क्स हासिल कर अपने मरहूम माता पिता सहित इलाके का नाम रौशन किया है काशिफ जमा खान को उनके ही घर काफी लोगों ने पहुंचकर मिठाई खिलाकर और सर्टिफ़िकेट एवं शील्ड व शाल उड़ाकर सम्मानित किया इस मौक़े पर उनके बड़े भाई दरगाह गद्दी नशीन फैज अली खान ने कहा की काशिफ जमा खान ने ज़िले भर में सहसवान का नाम रोशन किया है ।हमें गर्व है आने वाले टाइम में उत्तर प्रदेश में सहसवान बदायूँ का नाम रोशन करें हमारी दुआएँ उनके साथ है काशिफ जमा खान ने कहा कि मैंने तो बस मेहनत से पढ़ाई की थी टोपर्स में जगह तो वालिदैन की दुआओं से बन गयी शिक्षा के प्रति दिलचस्पी हमारे परिवार खानदान की सबसे पहली प्राथमिकता है। पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा आपके दिए हुए हौसले से मेरे बच्चे का मनोबल और ज्यादा बढ़ गया है। इस तरह के अमल से और स्टुडेंट भी प्रेरित होंगे और शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ेगी। इस मौके पर हमज़ा अली खान, तारिक़ ज़िया सिद्दीकी एडवोकेट, यासिर अली खान, हैदर ज़मा खान,नवेद मुसरत खान,जुनैद फरहत खान दर्जनों लोग मौजूद रहे।