ADG,IG व SSP के शख्स रवैया के बाद बरेली पुलिस एक्शन में,लूट का 24 घंटे में खुलासा…
कोतवाली, सीबीगंज, भमोरा में बड़ी वारदात के बाद बाद पूरे जिले में पुलिस लूट को लेकर है सतर्क…
इज्जत नगर थाना क्षेत्र में दिवाली की रात एक महिला से हुई थी लूट…
पुलिस अधीक्षक नगर ने तत्काल कार्रवाई के इज्जतनगर पुलिस को दिये थे निर्देश…
मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
पर्श में रखे हुए 1300 रुपए मंगलसूत्र मोबाइल सहित अन्य सामान पुलिस ने किया बरामद..
कोतवाली, सीबीगंज, भमोरा में बड़ी वारदात के बाद बाद पूरे जिले में पुलिस लूट को लेकर सतर्क है, इज्जत नगर थाना क्षेत्र में भी दिवाली की रात एक महिला से लूट हो गई इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर घटना का पर्दाफाश कर दिया तीनों लुटेरों को पड़कर जेल भेज दिया गया, आपको बता दें दिवाली की रात भोजीपुरा की पीपलसाना गांव निवासी हेमंत कुमार अपनी पत्नी के साथ शहर आ रहे थे डीआरएम कार्यालय इज्जतदार के सामने पीछे से एक बाइक पर तीन लुटेरो ने आकर उनकी पत्नी का पर्श छीन लिया और और फरार हो गए,उन्होंने थाने में लूट की FIR लिखबाई लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर ने तत्काल कार्रवाई कराते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू करा दिय, एक सीसीटीवी फुटेज कैमरे में बदमाशों की बाइक का नंबर दिखाई दिया उसी के आधार पर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया,पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम सोहेब,अरमान, और सोहेल बताया तीनों आरोपी सीबी गंज के महेशपुर निवासी है, आरोपित के पास से पुलिस ने महिला का पर्श उसमें रखे हुए 1300 रुपए मंगलसूत्र मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया..
थाना प्रेम नगर में बिरयानी की दुकान पर विवाद मुकदमा दर्ज..
प्रेम नगर में एक बार फिर से छोटी दिवाली की रात बिरयानी की दुकान पर बिबाद हो गया, यह वही बिरयानी की दुकान है जहां पहले भी बिबाद हो चुके हैं छोटी दीवाली पर विवाद के बाद दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा लिखाया गया है बिरयानी की दुकान के मालिक नवाब अली का आरोप है कि अंकित भारती पर जो प्राथमिक उनके भाई ने पहले लिखबाई थी वह उसे वापस लेने का दबाब बना रहे थे इसके साथ ही रंगदारी भी मांग रहा था पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है..
भमोरा थाने में फिर एक बड़ी घटना..
दिवाली पर पत्नी ने पति को शराब पीने से रोका तो उसने उसे पत्नी पर मारपीट करते हो आप प्राकृतिक हरकत कर दी इससे वह लहू लोहान हो गई की चीख पुकार सुनकर परिजन कमरे से दौड़े और महिला को किसी तरह से पति से बचाया, इसके बाद ससुराल वालों ने पीड़ित महिला को उसके मायके भेज दिया वहां से उसे लेकर परिजन सीएससी पहुंचे हालत गंभीर होने पर महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया मायके वालों ने शिकायती पत्र पर भमोरा पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ प्राथमिक लिख ली है…