लूट,हत्या,डकैती से हिला जिला बरेली,दहशत में बरेली वासी, दिवाली का त्योहार हुआ फीका..
बरेली में लगातार बढ़ रहे हैं अपराध…

योगी सरकार का दवा हवा हवाई…

पुलिस वाले ही बने हत्यारे..

जुआरी बताकर किसान को पीट-पीट कर किया अधमरा, मौत

7 घंटे मौत को दबाये रही पुलिस..

आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने घटना में शामिल पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की करी मांग…

चौकीदार को बंधक बनाकर डाली गई डकैती…

जल्दी खुलासे की जगह घटना को संदिग्ध बताने में जुटी रही सीबीगंज पुलिस…

पुलिस ने डकैती की बजाय लूट की धारा में लिखी प्राथमिक…

योगीराज में उद्योगपतियों की नहीं सुनती है बरेली पुलिस…

बोले उद्योगपति मनीष अग्रवाल पुलिस हमको ही बना रही है झूठा…

30 अक्टूबर को भी बदमाशों ने गोदाम में बोला था धाबा,पुलिस से की थी शिकायत, लेकिन पुलिस ने नहीं लिया घटना का संज्ञान…

आईजी व तेजतर्रार ADG आवास के पास लूट के बाद बदमाशों ने औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री के गोदाम में डाका डाला,पुलिस को खुली चुनौती

जल आकाश फैक्ट्री के गोदाम में 10-12 हथियारबंद बदमाशों ने धाबा बोलकर चौकीदार को बंधक बना लिया विरोध पर उनके हाथ पैर बांध दिए मारपीट की उसके बाद 8 से 10 लाख रुपए का सामान लूट कर बदमाश भाग गए पुलिस फैक्ट्री मालिक की इस घटना को झुठलाने में लगी रही देर रात मामले में डकैती की बजाय लूट की धारा में प्राथमिक लिखी गई,परसा खेड़ा में तीलियापुर की गोदाम में कल रात 12:30 बजे 10-12 हथियारबंद बदमाश नकाब बांधकर दीवार कूदकर अंदर घुस गए और चौकीदार को बंधक बना लिया अंगोछा और रस्सी से दोनों के हाथ पैर बांध दिए एक कमरे में घसीटते हुए दोनों चौकीदारों को ले गए मोबाइल बंद कर छीन लिया विरोध में बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और सारा सामान लूटकर चले गए,

एसएसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण..

लूट के बाद फैक्ट्री के गोदाम में डकैती के मामला सामने आने के बाद एसपी चंद्रभान सुशील ने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चौकीदार से पूछताछ की,

वहीं पुलिस अधीक्षक नगर का कहना है कि घटना के संबंध में विस्तृत कार्रवाई की जा रही है मामले में बंधक बनाकर लूट की धारा में प्राथमिकी लिखकर जांच की जा रही है…

पुलिस वालों ने किसान को पीट-पीटकर किया अधमरा, मौत…

दूसरी घटना थाना भमोरा की है जिसमें एक किसान को जुए का आरोपी बताकर चौकी इंचार्ज वह अन्य लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई पुलिस 7 घंटे मामले को दबाया रही,
मृतक के भाई कृष्ण कुमार ने ने बताया कि एंबुलेंस चालक विजय दरोगा टिंकू कुमार, नेपाल सिंह, सिपाही और अन्य के साथ आए खेत की रखवाली का लौट रहे किसान संतोष शर्मा को जुअंरी बताकर पुलिस ने उसकी बेरहमी से पिटाई करने से जान चली गई, बुधवार रात को भमोरा थाने के सरदार नगर पुलिस चौकी इंचार्ज ने किसान को पीटकर अधमरा कर सड़क पर छोड़ दिया था, जिसका उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हुई तब अधिकारियों में खलबली मची दोपहर को चौकी इंचार्ज टिंकू समेत चार पांच अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया शाम को एंबुलेंस चालक निलंबित पुलिस कर्मियों के साथ तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की लिखी गई,एसएसपी घुले चंद्रभान का कहना है कि पुलिसकर्मी बिना सूचना दिए दविस देने गए थे उसके बाद हुई घटना की जानकारी भी नहीं दी थी इसलिए कार्रवाई की गई,
बही पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक देहात का कहना है कि पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है शिकायती पत्र पर एंबुलेंस चालक पुलिसकर्मियों अज्ञात लोगों की खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है,

अभी दो दिन पहले ही आईजी व ADG ऑफिस का समीप हुई लूट से पुलिस की क्राइम कंट्रोल की खुल चुकी है पोल..

अभी दो दिन पहले ही आईजी व ADG ऑफिस का समीप ही पुलिस की क्राइम कंट्रोल की पोल खुल गई जब एक व्यापारी के सेलमन से 8.5 लाख रुपए की लूट हो गई ऐसे पास इलाके में लूट की घटना मैं अधिकारियों के क्राइम कंट्रोल के दाबों की पोल खोल दी वह तो गनीमत रही कि वहां पर मौजूद एक दंपति ने लुटेरों को पकड़ लिया नहीं तो कार्रवाई के नाम पर व्यापारी का कितना उत्पीड़न होता यह तो समय ही बताता,

क्राइम कंट्रोल की बजाय जुआ,सट्टा व ओवरलोडिंग ट्रैकों की वसूली में उलझी बरेली पुलिस, इंस्पेक्टर देवरनिया देवेंद्र सिंह धामा पर भी लग चुका है ट्रैकों से वसूली का आरोप..