जिलाधिकारी ने नवीन मण्डी स्थल में बने पी0सी0एफ0 व यू0पी0एस0एस0 के धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज तहसील नवाबगंज के नवीन मण्डी स्थल में बने पी0सी0एफ0 व यू0पी0एस0एस0 के धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धान खरीद रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों को देखा। उन्होंने क्रय केन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा, छलना, पंखा, विनोइंग फैन इत्यादि की उपलब्ध रहने की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि किसानों का शतप्रतिशत भुगतान कराया जाये साथ ही कृषक भाईयों को अवगत कराये कि पंजीकरण में आधार कार्ड में दिये गये मोबाइल नम्बर व बैंक खाते में दिये गये मोबाइल नम्बर एक होने चाहिए। चूंकि भुगतान शतप्रतिशत आधार बेस्ड व आधार लिंक बैंक खाते में पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से किया जाना है। किसान भाईयों को अवगत कराना है कि वे अपना धान सुखाकर एवं साफ सुथरा करके केन्द्र पर लायें और वे अपने निकटस्थ किसी भी क्रय केन्द्र पर धान विक्रय कर सकते है।

जिलाधिकारी ने पी0सी0एफ0 व यू0पी0एस0एस0 के धान क्रय केन्द्र में सबसे अधिक धान बेचने वाले किसान की खतौनी को देखा। उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिये कि सभी धान क्रय केन्द्रों पर कृषकों की खसरे की कापी भी लें।

जिलाधिकारी ने ग्राम अधकटा नजराना में वृहद गौ संरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी को गौशाला के केयर टेकर व ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया कि वृहद गौ संरक्षण केंद्र के पास सरकारी जमीन खाली पड़ी है, जिसमें हरा चारा उगाया जा सकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी नवाबगंज को निर्देश दिये कि खाली पड़ी जमीन में से 5 एकड़ जमीन वृहद गौ संरक्षण केंद्र के नाम के लिये ग्राम प्रधान/गौशाला केयर टेकर की ओर से प्रार्थना पत्र लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजा जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वृहद गौ संरक्षण केंद्र में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा, पीने के पानी व दवा आदि की उपलब्धता रहे।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

विद्यालय के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के दिये निर्देश, जिससे कक्षाएं हो सकें संचालित

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने नवाबगंज में उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/ बालिकाओं के लिए निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने विद्यालय के मॉडल को देखा और समझा कि तदानुरूप कार्य हो रहा है अथवा नहीं। उन्होंने निर्देश दिये कि यथाशीघ्र विद्यालय के निर्माण कार्य को पूर्ण करायें, जिससे यहाँ कक्षाएं संचालित की जा सकें।

जिलाधिकारी ने विद्यालय निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री सीमेंट, सरिया, ईट आदि को देखा, जिलाधिकारी ने पाया कि बिल्डिंग का प्लास्टर झड़ रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने सीमेंट का अनुपात बढ़ाने के निर्देश दिये, कार्य में ईंट की गुणवत्ता मिश्रित श्रेणी की पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य को गुणवत्ता पूर्ण व समयान्तर्गत संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सीढ़ियों पर लगी रैलिंग को देखा और कहा कि रैलिंग जिस कम्पनी की है उसका नाम होना चाहिए।

जिलाधिकारी को अधीशासी अभियन्ता पीडब्लूडी ने अवगत कराया कि अटल आवासीय विद्यालय 15 एकड़ के क्षेत्रफल में बन रहा है, जिसका निर्माण कार्य 54 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। 18 मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालय बन रहे हैं, जिसमें से 16 अटल आवासीय विद्यालय बन चुके हैं।