सम्भल I अल्लामा इकबाल फाउंडेशन संभल के तत्वाधान में संभल नगर एवं आसपास के शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किए जाने वाले उर्दू सप्ताह का शुभारंभ आज 3 नवंबर 2023 को हाजी हबीब मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल मछारी पोस्ट रतुपुरा जनपद संभल में आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता मशहूर समाजसेवी मोहम्मद ताहिर सलामी ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में एम जी एम पीजी कॉलेज संभल के पूर्व प्राचार्य एवं उर्दू विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी और अल्लामा इकबाल

फाउंडेशन के संरक्षक सर्वश्री मुशीर खान तरीन रहे । जब के विशिष्ट अतिथि के रूप में हाफिज मेहंदी हसन , हाजी मोहम्मद आरिफ तुर्की, हकीम अब्दुल माजिद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अलहाज तनवीर अशरफी, पैकर संभली आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता मशहूर शायर , अदीब एवं शिक्षक शफीकुर रहमान बरकाती ने नई नस्ल से उर्दू जबान व अदब के साथ अपना रिश्ता मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि उर्दू हमारे मुल्क की स्वदेशी भाषा है जो यही पली बढ़ी और यही जवान हुई है,और आज एक वफादार बेटी के रूप में देश सेवा में अर्पित है। उन्होंने कहा कि इसकी मिठास से बोलने और सुनने वाले दोनों सामूहिक रूप से लाभान्वित होते हैं ।
प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने कहा के उर्दू हमारी गंगा जमुनी विरासत की अलमबरदार है ।


मुशीर खान तरीन ने हबीब मेमोरियल स्कूल के
विद्यार्थियों की हौसला करते हुए कहा की यह बच्चे हमारे देश का मुस्तकबिल है।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने अल्लामा इकबाल की लिखी हुई दुआ” लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी”और मशहूरे जमाना तराना” सारे जहां से अच्छा हिंदोसितां हमारा” के अलावा नज्में और गजलें सुन कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।


इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के अलावा आसपास क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिनमें अब्दुल सत्तार खान ,मां मोहम्मद उमर खान, मोहम्मद इरफान खान आदि के नाम शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मीर शाह हुसैन आरिफ ने एवं अध्यक्षता ताहिर सलामी ने की।
अंत में विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद इरफान खान ने सभी अतिथियों का शुक्रिया अदा किया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट