यातायात माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत सम्भल निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर चंदौसी,बहजोई इंटर कॉलेज बहजोई ,हीरा देवी तोता राम कन्या इंटर कॉलेज बहजोई में छात्र छात्रोंओ के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई I

जिसमें सभी छात्रों को यातायात सम्बन्धित नियमों जैसे पैदल चलने के नियम, दो पहिया वाहन पर चलते समय दोनों सवारियों को हेलमेट लगाना चाहिए, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठकर ना चले तथा निर्धारित गति में अपने वाहन चलाएं, स्टंट ड्राइविंग एवं स्पीड ड्राइविंग ना करें ,वाहन चालक ड्राइविंग लाइसेंस बनने के उपरांत ही वाहन चलाएं , धीमी गति से चलने वाले वाहन एवं ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर टेप या रिफ्लेक्टर लाइट लगाना आदि का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा साथ ही सभी छात्रों को अपनी साइकिल पर रिफ्लेक्टर

लाइट लगवाने हेतु अवगत कराया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापकों तथा छात्र छात्राओं द्वारा यातायात नियमों से संबंधित शपथ ली गई । तत्पश्चात यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर स्कूली वाहनों को चेक किया गया तथा यातायात नियम उल्लंघन करने वाले 380 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट