भिवाड़ीI आज दिनांक 03 नवम्बर 2023 स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाथरेड़ी भिवाड़ी में टी इस टेक सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हर वर्ष की भांति
इस वर्ष भी बच्चो को शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु अध्धयन सामग्री जिसमे पेन, पेंसिल, ड्राइंग सामग्री समेत एक पूरी किट वितरित की गयीI शारीरिक विकास के
महत्व को समझाते हुए खेल कूद की सामग्री भी वितरित की गयी जिसमे फुटबॉल, बैडमिंटन आदि शामिल थे।
कंपनी के MD Mr. Masayuki Suzuki ने बच्चो को
पढ़ाई और खेल के महत्व समझाते हुए प्रोत्साहन के लिए खेल कूद सामग्री वितरित की।
और अगले वर्ष भी बच्चो के विकास लिए कुछ और नया करने का आश्वासन दिया।
अंत में सभी बच्चों को पढ़ाई और खेल कूद की प्रेरणा की शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान टी इस टेक सन इंडिया प्राइवेट
लिमिटेड से प्रबंध निदेशक मासायुकि सुजुकी, इसामू निशिगूची, विजेंदर सिंह, सुश्री शालिनी कुमार, जसमीत श्याम, सुश्री लवीना खन्ना, प्रवीण शर्मा, दिनेश कुमार, समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मुकेश