सम्भल I पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस तथा थाना पुलिस द्वारा अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा यातायात नियम उल्लंघन करने वाले 135 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए तथा ऑनलाइन ऑफलाइन 28500 का शमन शुल्क जमा किया गया।


डबल फाटक चंदौसी तथा संभल में ट्रैक्टर ट्रॉलीयो में रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए सभी ट्रैक्टर ट्राली चालकों को बताया गया की आने वाले समय में रोड पर कोहरा बढ़ेगा अतः सभी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में रिफ्लेक्टर टेप या रिफ्लेक्टर लाइट लगा कर रखें रोड पर अपने वाहन न खड़े करें , दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठे ,दो पहिया वाहन

पर दोनों सवारी हेलमेट लगाए ,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण करें, निर्धारित गति में ही अपने वाहन चलाएं, स्कूली वाहन चालक निर्धारित संख्या में विद्यार्थियों को बैठाएं सभी स्कूली वाहन चालक अपने वाहनों के फिटनेस ,इंश्योरेंस पोल्यूशन, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट,कंप्लीट करा कर चलें।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट