उघैती। उघैती क्षेत्र में बुधवार को करवा चौथ का त्योहार परंपरागत तरीके से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सुहागिनों ने लाल और हरे जोड़ों में सजधज कर आस पड़ोस की महिलाओं के साथ एकत्र हो सामूहिक रूप से करवाचौथ
की कथा सुनीं और पति के दीर्घायु होने की कामना कर देर शाम छलनी में पति के दीदार कर व्रत खोला। सुहागिनों ने अर्घ्य समर्पित कर आरती करने के बाद व्रत खोला।पतियों की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाले
करवा चौथ के त्योहार की तैयारी में सुहागिन कई दिन पूर्व से जुट जाती हैं। नवविवाहित महिलाएं पहला त्योहार परंपरा अनुसार अपने मायके में मनाती हैं। बुधवार को करवा चौथ के दिन सुहागिनों ने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा और आस पड़ोस की महिलाओं
के साथ सामूहिक रूप से एकत्र होकर करवा चौथ कथा सुनकर पतियों की दीर्घायु होने की कामना की।कस्बा उघैती , खितौरा के अलावा नरैनी ,घनसोली, करियामई ,रियोनाई सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी करवा चौथ का त्योहार परंपरागत तरीके से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। त्योहार के मद्देनजर बाजारों में दिनभर उमड़ी भीड़ से चहल-पहल रही।
रिपोर्टर अकरम मलिक