सम्भल। सदर कोतवाली क्षेत्र में एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी व क्षेत्रअधिकारी जितेंद्र कुमार के बराबर में आपूर्ति विभाग के कर्मचारी समय पर नहीं बना रहे हैं राशन कार्ड योगी सरकार में समय पर राशन कार्ड नहीं बनेंगे तो कब बनेंगे राशन कार्ड आपूर्ति विभाग के कर्मचारी सुमित से बात करने की कोशिश की उन्होंने बताया आपका राशन कार्ड नया है। एक महीने से पहले नहीं बन सकता है। दूसरा नाम दीपक कुमार से जब बात करने की कोशिश की उन्होंने बताया अभी साइड बंद चल रही है दो-तीन दिन में खुल जाएगी आपको परेशान होने की जरूरत है। आपका राशन कार्ड दो-तीन दिन में बन जाएगा सूत्रों की मानो तो परसों एक राशन कार्ड ऑनलाइन हुआ था सात घाट करके आज उसका बनाकर दे दिया देखने वाली यह बात है। जब साइड बंद चल रही है दूसरों के कैसे राशन कार्ड बन रहे हैं। आपूर्ति विभाग के आसपास के पड़ोसियों से जब बात करने की कोशिश की उन्होंने बताया 1000 या 500 अगर दे दोगे राशन कार्ड आपका 24 घंटे से पहले पहले बनाकर आपको मिल जाएगा। सम्भल में आपूर्ति विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं। अपनी मनमानी एक तरफ योगी सरकार सबका साथ सबका विकास की बात कर रही है गरीबों को राशन कार्ड का लाभ दिला रही है। यहां तो आपूर्ति विभाग के कर्मचारी गरीबों को लाभ नहीं दे रहे हैं।जब आपूर्ति विभाग कोई शहरी जाता है। उससे कह दिया जाता है ग्राम की साइड चल रही है ।जब कोई ग्राम वासी जाता है उससे कह दिया जाता है। शहरी साइट चल रही है। एक राशन कार्ड बनवाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है पहले काम ऑनलाइन कराया जाता है। उसके बाद नगर पालिका में ईओ को देखना पड़ता है ऑफिस में बैठे हैं या नहीं कई चक्कर लगाने के बाद ईओ साहब मिल ही जाते हैं। उनको तरस आ जाता है जानता पर ईओ साइन राशन कार्ड पर कर देते हैं उसके बाद नगर पालिका में कर्मचारियों के चक्कर लगाए जाते हैं। वह भी चार-पांच दिन में जांच पड़ताल करके साइन मोहर भी लगा देते हैं उसके बाद राशन कार्ड पहुंच जाता है। आपूर्ति विभाग आपूर्ति विभाग का तो कोई जवाब ही नहीं है। जिसका चाहे उसका बना देते हैं जिसका चाहे उसको ब्रेक लिस्ट में डाल देते हैं। उसके बाद जानता से साठ घाट की उम्मीद करते रहते हैं जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कोई गरीब इतनी मेहनत नहीं कर सकता है ।उसका राशन कार्ड बनने की कोई उम्मीद ही नहीं बचती है। फिर उसके बाद वह अपने घर जाकर बैठ जाता है। राशन कार्ड का बनवाने का सवर कर ही लेता है। आपूर्ति विभाग को जनता कोश्ते ही रहती है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट