यातायात माह की रैली को झंडी दिखाकर एडीजी ने किया रवाना , यातयात माह की आज से शुरुआत
01 नवम्बर को चौकी चौराहा पर यातायात माह नवम्बर – 2023 का शुभारंभ पी सी मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली द्वारा किया गया..
शासन के निर्देशानुसार नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा हैं..
क्षेत्रीय एवं स्थानीय चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं को कम करने पर लगातार किया जा रहा है कार्य..
यातायात नियमों की जानकारी बच्चों को देने में अभिभावक ही होता है उसका शिक्षक..
1 नवंबर से यातायात माह की शुरुआत हो गई जिसको लेकर चौकी चौराह पर एडीजी पी सी मीणा ने यातयात माह की रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना साथ मे आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ,एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान , एसपी सिटी राहुल भाटी , एसपी ट्राफिक राम मोहन सिंह मौजूद रहे ।
01 नवम्बर को चौकी चौराहा पर यातायात माह नवम्बर – 2023 का शुभारंभ पी सी मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य रूप से डॉ राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली, घुले सुशील चन्द्रभान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक नगर, राम मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात, एवं अन्य यातायात पुलिस कर्मी उपस्थित रहें । यातायात जागरुकता के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा उपस्थित छात्र , छात्राओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारियाँ दी गयी
बरेली कालेज, आजाद इन्टर कालेज, मैथोडिस्ट इन्टर कालेज, जीआईसी इन्टर कालेज व तिलक इन्टर कालेज के छात्र , छात्राएं, अध्यापकगण की यातायात जागरूक्ता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा हैं । कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की गयी ।
माह नवम्बर 2023 में सड़क दुर्घटना को स्टॉकहोम डिक्लेरेशन 19, 20 फरवरी 2020 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत कम किये जाने के लक्ष्य हेतु कई उपाय किये जाने है ।
सड़क दुर्घटना मनुष्य के स्वभावगत खतरे के कारण उत्पन्न होता । जैसे तेज गति से वाहन चलना, शराब पीकर वाहन चलाना, शीट बेल्ट न लगाना, हेल्मेट न लगाना, बच्चों को वाहन चलाने से न रोकना, खतरनाक स्टंट कर वाहन चलाना ।
बच्चे और युवाओं (5 से 29 वर्ष के बीच) कें सड़क दुर्घटनाओं में चोट और मृत्यु का 90 प्रतिशत है । इसको भी पूरा कम करने का लक्ष्य है
विकास के कारण होने वाले सड़क दुर्घटना को कम करने हेतु लगातार प्रयास किया जाना है ।
क्षेत्रीय एवं स्थानीय चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं को कम करने पर लगातार कार्य किया जाना है । यातायात नियमों की जानकारी बच्चों को देने में अभिभावक ही उसका शिक्षक होता है ।अभिभावक को भी लगातार जागरूक किया जाना है ।