राजस्थान विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है। सीएम योगी प्रदेश की तिजारा विधानसभा में पहुंचे हैं जहां वह बाबा बालक नाथ के लिए प्रचार कर रहे हैं। उन्होंन अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सीएम योगी ने कहा कि राजस्थान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी। इस दौरान उन्होंने इजरायल-हमास युद्ध का जिक्र करते हुए भी कांग्रेस पर निशाना साधा है।

CM योगी के भाषण की अहम बातें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के तिजारा में संबोधित करते हुए उदयपुर के कन्हैया लाल मर्डर मामले पर भी बात की, सीएम योगी ने अशोक गहलोत सरकार पर विफलता का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार में भव्य राम मंदिर बन रहा और यह मोदी जी के रहते संभव हो पाया है। सीएम योगी ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का जिक्र भी किया। सीएम योगी ने कहा,”हमारी सरकार में भव्य राम मंदिर बन रहा,हमारी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाया, कांग्रेस सरकार अयोध्या का समाधान नहीं चाहती थी, यह मोदी जी के रहते संभव हो पाया है। पीएम मोदी ने कश्मीर से 370 हटाकर आतंकवाद को समाप्त कर दिया है।


जेपी प्रधान तिजारा,सन्दीप दायमा पूर्व सभापति भिवाड़ी, अजय पाल यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, अशोक आगरवल, रामवीर साहवादी, कपिल गुप्ता, अनिल बंसल, बनवारी लाल सिंगल पूर्व विधायक अलवर, सांसद अलवर महंत बालक नाथ योगी, पूर्व विधायक किसनगड़ बॉस रामेहत यादव, मॉडल अध्यक्ष पवन सिंग चौहान, उमेद भाया जिलाध्यक्ष अलवर आदि बीजेपी कार्यकर्त्ता अधिक संख्या मे उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश