संग्रह अमीन रामजी शरण के ट्रैप के बाद एंटी करप्शन और संग्रह अमीनो के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है एक के एक मुकदमा लिखबाने का दौर जारी है, अब सदर तहसील में एंटी करप्शन और संग्रह अमीनो के बीच हुई मारपीट में कोतवाली में चौथी प्राथमिक लिखी गई है एंटी करप्शन की दरोगा अर्चना टेबतिया की ओर से संग्रह अमीन सर्वेश कुमार,सूर्य प्रकाश,जोरावर सिंह,व अज्ञात लोगों के विरुद्ध बलवा सरकारी काम में बाधा, मारपीट की धारा में मुकदमा लिखया, इधर आरोपित अमीनो का आरोप है कि एंटी करप्शन ने बारादरी के एक दलाल के साथ मिलकर राम की शरण को फर्जी तरीके से जेल भेजा एंटी करप्शन के दरोगाओं का दलाल और के साथ के साथ वीडियो प्रसारित हुआ था जिसकी हकीकत सामने आई थी हालांकि इसकी जांच पुलिस अधीक्षक नगर कर रहे हैं,
डीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट एसडीएम से की तलब,
डीएम रविंद्र कुमार ने पूरे मामले की रिपोर्ट एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव से तलब की है पूरे घटनाक्रम को लेकर मंगलवार को तहसील में भी हलचल रही अमीन संघ ने कोतवाली पहुंचकर CO प्रथम श्वेता यादव से मिलकर पूरी घटना बताई,फिलहाल अभी अमीन संघ की तरफ से कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है,
एसओजी और सट्टेबाजों का अजब गजब खेल..
इधर दूसरी घटना बरेली में और जोरों पर चर्चा में है जहां सट्टेबाजों के साथ एसओजी की मिली भगत सामने आई है, SOG के दोनों सट्टेबाज दोस्त सब्बू और मोईन अली को मंगलवार को पुलिस बारादरी ने गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया जिनको तुरंत जमारत मिल गई,
बीते दिनों दो ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर सट्टेबाजो का प्रसारित हुआ था जिसमें सट्टेबाज SOG कर्मियों को अपने बंदे बता रहे हैं बातचीत में ही सब्बू ने कहा SOG से लेकर चौकी तक सभी जगह सेटिंग है दिन हो या रात कभी भी सट्टा खेलो पैसे बराबर दिए जा रहे हैं तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है ना ही कोई डरने की बात है आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने भी इस मामले में पूरी रिपोर्ट एसपी से मांगी थी लेकिन रहा वहीं डाक के तीन पात अभी तक कार्रवाई सिर्फ कागजों में ही चल रही है,
मुख्यमंत्री के आदेश को भी नहीं मानते बरेली के अधिकारी,
शहर से गांव तक दर्द दे रही सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए 31 अक्टूबर बीतने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बरेली में 80% और पीलीभीत में 100% रोड को गड्ढामुक्त करने का दावा कर रहे हैं लेकिन धरातल पर हकीकत और ही कुछ बयां कर रही है बरेली शहर से लेकर देहात तक सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं और कई लोगों की जान चली है,
बदायूं जैसी बड़ी घटना से भी सबक नहीं ले रहे हैं बरेली के स्कूलसंचालक,
बीबीएल हार्टमैन सहित तमाम स्कूल पड़ोसी जिले बदायूं में बड़े हादसे पर भी सबक नहीं ले रहे है,अधिकतर स्कूलों में ऑटो में बच्चों को ठूस-ठूस कर लेकर जाया जा रहा है जहां ऑटो में 6 से 7 बच्चे बैठने चाहिए वहीं ऑटो में 15-15 बच्चों को बैठाल कर लेकर जाया जा रहा था प्रशासन अभी मुख मूक दर्शन बना हुआ है,
तेजतर्रार जिलाधिकारी होने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग में अराजकता..
प्रधानाध्यापक को मारने दौड़े बी ई ओ,
ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद में भामूरा के जूनियर हाई स्कूल में चल रही मीटिंग में खंड शिक्षा अधिकारी और एक प्रधानाध्यापक का विवाद हो गया BEO का कहना है कि प्रधानाध्यापक ने मारने के लिए कुर्सी उठा ली वहीं प्रधानाध्यापक कहना है कि BEO गाली देते हुए मारने को दौड़े थे इस मामले में भी BSA ने बताया कि इसकी जांच कर रहे हैं, आखिर यह जांच-जांच का खेल कब तक चलेगा डीएम साहब,