सम्भल । पुलिस लाइन बहजोई सभागार में पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन कर अधिकारियों व प्रत्येक थाने से आए कर्मचारीगण की समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात द्वारा ‘पुलिस स्मृति सप्ताह’ के अंतर्गत पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय की टीम के मध्य आयोजित की गई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम (पुलिस लाइन) व उपविजेता (पुलिस कार्यालय) टीम को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही ‘पुलिस स्मृति सप्ताह’ के अंतर्गत “हाफ मैराथन दौड़” मैं सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले (01 महिला उपनिरीक्षक, 03 आरक्षी, 01 महिला आरक्षी) पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।* इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक समस्त क्षेत्राधिकारीगण, व समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।

विजेता टीम (वॉलीबॉल)

  1. मुख्य आरक्षी राकेश कुमार
  2. आरक्षी अर्जुन खत्री
  3. आरक्षी प्रतीक कुमार
  4. आरक्षी बीनू
  5. आरक्षी मयंक चौधरी
  6. आरक्षी शहज़ाद मालिक
    उपविजेता टीम (वॉलीबॉल)-
  7. यातायात उ0नि0 अनुज मालिक
  8. आरक्षी आकाश चौधरी
  9. आरक्षी दिनेश कुमार
  10. आरक्षी शबाब हैदर
  11. आरक्षी अंकित कुमार
  1. आरक्षी आशीष वर्मा।हाफ मैराथन दौड़ पुरूष (पुलिसकर्मी) विजेताओं के नाम-1 प्रथम स्थान रि0का0 आशीष वर्मा पुलिस लाइन । 2 द्वितीय स्थान का0 लुकमान यातायात पुलिस ।3 तृतीय स्थान का0 अर्जुन थाना हजरतनगरगढ़ी ।
    महिला (पुलिसकर्मी) विजेताओं के नाम- प्रथम स्थान म0का0 ऋतु पुलिस लाइन। 2द्वितीय स्थान म0उ0नि0 रेनू राठी महिला थाना।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट