हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजित

जिलाधिकारी ने महिलाओं को विभिन्न लाभकारी योजनाओं व हेल्पलाइन नम्बरों की दी जानकारी

शासन द्वारा महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व स्वावलंबन हेतु लिए गए निर्णयों से कराया गया रूबरू व महिलाओं द्वारा बतायी गयी समस्याओं का किया गया निस्तारण


जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बरेली में मिशन शक्ति 4.0 अभियान के द्वितीय चरण की कार्ययोजना के अनुसार हक की बात जिलाधिकारी के साथ शक्ति संवाद कार्यक्रम का अयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आयी हुई महिलाओं व बच्चियों को जिलाधिकारी ने हेल्पलाइन नम्बर जैसे 181,1090,112,1098,
1076 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह इन माध्यमो से भी अपनी शिकायत कर सकती हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामन्य योजना के अन्तर्गत लाभान्वित बालक/बालिकाओं से वार्ता की और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने हेतु पी एम विश्वकर्मा योजना, पी एम स्वनिधि योजना, ओडिओपी के तहत टूल किट योजना आदि के बारे मे जानकारी दी।

जिलाधिकारी द्वारा उक्त बालक/बालिकाओं को प्रेरित करते हुये कहा गया कि वह निरन्तर अपनी शिक्षा जारी रखें, शिक्षा ही एक मात्र ऐसी कुंजी है जिससे वह अपना कल बेहतर कर सकते हैं।

कार्यक्रम में घरेलू हिंसा, पॉक्सो, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, मारपीट आदि से संबधित कुल 15 शिकायती पत्र प्राप्त हुये। प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र को जिलाधिकारी द्वारा सुना गया, साथ ही समस्याओं से निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

कार्यक्रम में रेनू सिंह नगर मजिस्ट्रेट बरेली, रत्निका श्रीवास्तव, उप जिलाधिकरी सदर, नीतू कनौजिया जिला सूचना अधिकारी, मोनिका राणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली, मनेज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी बरेली, अनीता चौहान, क्षेत्राधिकारी, सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी आदि ने प्रतिभाग किया।