जिलाधिकारी ने ‘’राष्ट्रीय अखंडता दिवस’’ के अवसर पर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की दिलायी शपथ।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट में लगाई गई प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

लौह पुरुष के जीवन चरित्र पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा देखा गया फिल्म शो

सम्भल। बहजोई राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की 148वीं जयन्ती राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में जनपद में उत्साह, उमंग एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल,मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने सरदार बल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इसके उपरांत राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस की शपथ समस्त उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को दिलाई। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता विषय पर लगाई गई प्रदर्शनी का जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।


इसके उपरांत जिलाधिकारी ने संयुक्त चिकित्सालय संभल में रोगियों से वार्ता करते हुए उनसे दवाई एवं स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर समस्त रोगियों को फल वितरित किए। जिलाधिकारी ने संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया नवनिर्मित ब्लड बैंक का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निरीक्षण के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त वार्डों को एक डिस्प्ले के माध्यम से अस्पताल में प्रदर्शित किया जाए। जिससे रोगियों को जानकारी हो सके की अस्पताल में कौन सा वार्ड कहां पर स्थित है।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर राजपाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनूप अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं समस्त प्राथमिक विद्यालयों में प्रभात फेरियां भी निकाली गयीं। कंपोजिट विद्यालय आटा में रन फॉर यूनिटी का आयोजन भी किया गया। तथा माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के द्वारा रैलियां निकाली गयी।
उप क्रीडा अधिकारी प्रमिला भारती द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडर्न राजकीय इंटर कॉलेज रजपुरा में रन फॉर यूनिटी का आयोजन कराया गया एवं बहजोई में जूडो प्रतियोगिता तथा संभल में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया।
चंदौसी स्थित वृद्ध आश्रम एवं कुष्ठ आश्रम में मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान तथा समाज कल्याण अधिकारी मुस्ताक अहमद के द्वारा भोजन एवं फल वितरण का कार्यक्रम किया गया।
इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन चरित्र पर फिल्म शो का आयोजन किया गया।
जिसमें समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के द्वारा फिल्म का अवलोकन किया गया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट