1 थाना शेखपुर अहीर अंतर्गत अवैध हथकड शराब निकालने / बेचने में लिप्त अपराधियों की धरपकङ हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए 27,000 लीटर वाश नष्ट एंव 50 लीटर अवैध हथकङ शराब जप्ती की कार्यवाही की गई।
- अवैद्ध हथकड शराब माफिया के विरुध प्रभावी कार्यवाही करते हुए तीन मुलजिम किये गिरफ्तार
दिनांक 29/10/2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला भिवाङी द्वारा विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए अभियान के तहत जिले में अवैध शराब तस्करी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ की कार्यवाही करने के सम्बन्ध में मन हरदयाल सिंह SI थानाधिकारी थाना शेखपुर अहीर मय पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब की ग्राम बामणठैडी व रामबास , माजरा पीपली में चैकिंग की गई तो अवैध हथकङ शराब बनाने के लिए शराब की भट्टी चल रही थी तो ग्राम रामबास झोपडी में भट्टी एंव अवैध शराब बनाने की सामग्री व 07 हजार लीटर वाश को मौंके पर पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया उसके बाद से रवाना होकर रामबास झोपडी स्टैण्ड के पास पुराने फार्म हाउस में अन्दर पहुचकर चैक किया गया जहा भट्टी एंव अवैध शराब बनाने की सामग्री व 20 हजार लीटर वाश नष्ट किया गया व 30 लीटर अवैध देशी हथकढ शराब जप्त की गई । मुलजिम कुलविन्द्र सिंह मौके से फरार हो गया। तत्पश्चात रवाना होकर नबीनगर पहुंचे जहा पर अवैध हथकड शराब की चैकिंग की गई तो मुलजिम कश्मीर सिंह हथकड शराब बेचते हुए पाया गया मौके पर मिली हथकड शराब करीब 10 लीटर को जप्त किया गया व मौके पर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया उसके बाद रवाना होकर माटावास पहुचा जहा पर अवैध हथकड शराब की चैकिंग गई तो मुलजिम जंगीर सिंह हथकड शराब बेचते हुए पाया गया मौके पर मिली हथकड शराब करीब 10 लीटर को जप्त किया गया व मौके पर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया व वापसी थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 285/2023,286/2023,288/23 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में पंजिबद्ध किया जाकर कार्यवाही की गई।
मुलजिम के नाम पताः- - जंगीरसिह पुत्र संतोख सिंह जाती रायसिख उम्र 45 साल निवासी माटावास थाना शेखपुर अहीर जिला भिवाडी
- कश्मीरसिहं पुत्र श्री शेरसिहं जाति रायसिख उम्र 65 साल निवासी नानकी की ढाणी तन नबीनगर
- रिंकु सिंह पुत्र दिलिप सिंह जाति रायसिख उम्र करीब 25 साल निवासी माजरापीपली
रिपोर्टर मुकेश