सम्भल। हयातनगर थाना क्षेत्र निवासी जरिसा बेगम नामक महिला ने सम्भल पुलिस अधीक्षक के नाम एक प्रार्थना पत्र लिख अपने बच्चे के नाम बार दिए जा रहे शिकायती पत्र के बारे में अवगत कराते हुए उसके बेटे के खिलाफ शिकायत पत्र देने वाले कि जांच करने की मांग की है।
हयातनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी जरीसा बेगम के पुत्र गुलज़ार पर बीते समय थाना हज़रत नगर गढ़ी निवासी महिला ने कानूनी कार्यवाही कर जेल भिजवा दिया था। जिस के बाद गुलज़ार के परिजनों ने भाग दौड़ कर गुलज़ार को जमानत कर उसको काम करने सम्भल से बाहर भेज दिया था लेकिन हज़रत नगर गढ़ी निवासी महिला का साथ गुलज़ार से रंजिश रखने उसकी बहन के ही सुसराल पक्ष के लोगों ने देना शुरू कर दिया और गुलज़ार के खिलाफ महिला को भड़कना शुरू कर दिया जिस कारण गुलज़ार का परिवार लगातार परेशानियों का सामना कर रहा ।है अब गुलज़ार के परिवार को अपने ऊपर खतरा मंडरा दिख रहा है जिस कारण गुलज़ार की माँ ने सम्भल पुलिस अधीक्षक के यहाँ पहुँच गुलज़ार के खिलाफ शिकायत पत्र देने वाले कि भाली भांति जाँच करने की गुहार लगाई है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट