सम्भल। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक सम्भल कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन में नारी स्वावलंबन व सशक्तिकरण के लिए जनपद सम्भल के समस्त थाना क्षेत्रों में महिला बीट आरक्षियों शक्ति दीदी द्वारा सार्वजिनक स्थानों, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बालिकाओं/ महिलाओं को
महिला सुरक्षा एवं बाल अपराध व साइबर सुरक्षा की जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (112,1090, 181,108,1076,1098) की जानकारी दी गई तथा किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर बताये गये हेल्प लाइन नम्बर या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में जागरूक किया गया ।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट