सम्भल। Students Islamic Organization of India की जिला संभल इकाई के द्वारा एक सीरत मुहिम चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत सीरत क्विज कॉमपिटिशन का आयोजन किया गया जिसमे शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेज के अलावा मदारिस के स्टूडेंट्स ने भी काफी संख्या में भाग लिया ।
Students Islamic Organization of India पिछले 41 सालो से समाज में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है।
इस सीरत क्विज कॉमपिटीशन दोनो ग्रुप में 1665 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया ।
ये परीक्षा शहर संभल के साथ साथ शहर की करीबी कस्बा सिरसी में भी आयोजित की गई।
जिसमे लिए संभल शहर में तीन सेंटर बनाए गए ।
जिसमे आजाद गर्ल्स इंटर कालेज दीपासराय, जेड यू इंटर कॉलेज सरायतरीन, फैज गर्ल्स इंटर कालेज सरायतरीन, आई एम इंटर कालेज सिरसी में आयोजित की गई। जिसका आगाज 25 सितंबर 2023 को हुआ जिसके द्वारा 15 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन हुए ।
और आज 29 अक्तूबर को परीक्षा आयोजित की गई ।
जिसमे परीक्षा के कानवेनर मौलाना रेहान, उबैद ताहिर सदर ए यूनिट सरायतरीन, फैजुल नबी सदर ए यूनिट संभल सिटी, जावेद पोटवी सदर ए यूनिट सिरसी, जिला अध्यक्ष फुरकान साहिल के अलावा एस आई ओ के सभी मेंबर मौजूद रहे । जिसमे ज़ाहिद बिन सादिक़,
फैजान,आलम जावेद, परवेज आलम, इफ्तेखार, वासिफ, फैजान आलम, शावेज़, मोहम्मद अजहर, उवैस ताहिर नासिर,फहद नोमानी, हाफिज मिस्बा उन्नबी के अलावा शहर के मुख्तलिफ स्कूलों के टीचर भी शामिल रहे ।मीडिया इंचार्ज
फुरकान साहिल

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट