जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ थाना कोतवाली का किया आकस्मिक निरीक्षण
थाने की साफ-सफाई व अभिलेखों को अध्यावधिक करने हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ आज थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने का भ्रमण कर प्रचलित अभिलेख चेक किये तथा थाना कार्यालय, हवालात, थाना परिसर, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प-डेस्क व मैस आदि का निरीक्षण कर थाने की साफ-सफाई व अभिलेखों को अध्यावधिक करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने के भ्रमण दौरान थाना कोतवाली में जनसामान्य की आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयान्तर्गत निस्तारण करने के संबंधितों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने पीईटी परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण,सतर्कता बरतने के दिये निर्देश..
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ आज जनपद बरेली में आयोजित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PreliminaryEligibity Test-PET)-2023 को शांतिपूर्ण, नकल विहीन, निष्पक्ष, शुचिता पूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा के तीन परीक्षा केन्द्रों बिशप मंडल इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज एवं महामाया विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाये और परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया जाये, परीक्षा केन्द्र पर सभी सीसीटीवी कैमरे निरंतर चालू रखे जायें और परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किसी भी दशा में अभ्यर्थियों के पास नहीं होना चाहिये। समस्त तैनात सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के कंट्रोल रूम से प्रत्येक परीक्षा कक्ष का अवलोकन किया।