सम्भल। पुलिस स्मृति सप्ताह’ के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत सम्भल के निर्देशन में पुलिस लाईन बहजोई में पुलिस विभाग में प्रचलित
डायल 112 के वाहन उपकरण वायरलैस विभाग से सम्बन्धित उपकरण यातायात पुलिस द्वारा ई-चालान हेतु प्रयोग में लाये जाने वाली एप वाडीवार्न कैमरा मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं हेतु प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में प्रदर्शनी का आयोजन किया
गया । जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को आर्मरी के विभिन्न शस्त्रों व दंगा नियन्त्रण उपकरण, रेडियों शाखा द्वारा वायरलैस के द्वारा एक-दूसरे से सम्पर्क स्थापित किये जाने, यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों,
चालान व ई-चालान की प्रक्रिया, डायल 112 द्वारा किसी घटना के होने पर किस प्रकार कार्यवाही की जाती है के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्द में सरकारी योजनाओं व
हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गयी। उक्त प्रदर्शनी में हीरा देवी तोता राम कन्या इ0का0 बहजोई व बहजोई इ0का0 बहजोई के लगभग 100 छात्र / छात्राओं व उनके गुरूजनों द्वारा प्रतिभाग कर उक्त के
सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी । इस दौरान पुलिस उपाधिक्षक लाइन महोदय सोमोनेन्द्र विश्वास व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अशोक कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट