सहसवान। बताते चलें कि बदायूं मेरठ हाईवे पर गांव कोल्हाई में एक गटर के गड्ढे में गौवंश जा गिरी। जिसे गांव वाले ने निकालने का प्रयास किया पर प्रयास विफल रहा । तभी वहां से दहगवा क्षेत्र के योगेंद्र सिंह पत्रकार गुजर रहे थे तभी वहा गटर के गड्ढे में गिरी गोवंश पर निगाह गई तो गांव वालों से पता चला कि यह गोवंश लगभग 23, 24 घंटे पहले से गिरी हुई है और लोगों ने निकालने का प्रयास किया पर प्रयास विफल रहा तब योगेंद्र सिंह ने मुजरिया थाना प्रभारी रेनू सिंह को फोन किया उन्होंने तत्काल उस गोवंश को निकालने के लिए कांस्टेबल पुलिस को भेज कर ग्राम प्रधान पप्पू व ग्रामीण लोगों की मदद से गौवंश को बाहर निकाला गया इस प्रकार एक गोवंश की जान बचाई गई ।


थाना प्रभारी रेनू सिंह मुजरिया द्वारा तुरंत पुलिस को भेजना और गोवंश को गड्ढे में से निकालना यह काफी सराहनीय काम किया । इस तरह पुलिस व पत्रकार योगेंद्र सिंह द्वारा गौवंश की बचाई गई जान की नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में बहुत अधिक प्रशंसा हो रही है। लोगों को कहना है की पत्रकार योगेंद्र सिंह का भी बहुत सराहनीय काम किया है।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद