कुवरगांव । स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भ्रष्टाचार उजागर होने पर जिम्मेदार छुट्टी पर होने का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लेते हैं और कार्यवाही से बच जाते हैं।
ऐसा ही मामला कुवरगांव पीएचसी का सामने आया है जहां बुधवार शाम क्षेत्र के गाँव चकोलर निवासी प्रसूता राखी ने एक बच्ची को जन्म दिया था । इस दौरान पीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स ने प्रसूता के परिजनों से 7 सौ रुपए बसूल लिए और दवाएं भी बाहर के मेडीकल से मंगाई जब इस बात पर प्रसूता के परिजनों ने हंगामा काटा तो स्टाफ नर्स चुपके से अस्पताल से निकल गई ।जब इस बाबत पीएचसी प्रभारी जसपाल चौधरी की जिम्मेदारी समझते हुए उनसे बात की गई। तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए बताया कि वह दो दिन की छुट्टी पर हैं। पीएचसी का चार्ज बिनावर सीएचसी प्रभारी डाक्टर नरेंद्र पटेल के पास है ।इस संबंध में जब सीएचसी प्रभारी डाक्टर नरेंद्र पटेल से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास पीएचसी का कोई चार्ज नहीं है। पीएचसी प्रभारी जसपाल चौधरी ने मेरे व्हाट्सएप नंबर पर छुट्टी की एप्लीकेशन भेजी थी। लेकिन व्हाट्सएप पर एप्लीकेशन भेजने पर छुट्टी स्वीकार नहीं होती है ।अवैध बसूली का मामला सामने आया है। जिसके जसपाल चौधरी ही जिम्मेदार हैं ।जांच कराई जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी ।