सम्भल। आर्य समाज सराय तरीन मे वार्ष्णेय महिला संगठन की डांडिया कुवींस ग्रुप द्वारा डांडिया करके शारदीय नवरात्र पर्व का समापन माता रानी को मनाने के लिए बड़ी ही धूम धाम से मनाया कार्यक्रम का शुभारम्भ सबसे पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वालित करके किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि के रूप में आयी ।मधु वार्ष्णेय ,मिथलेश वार्ष्णेय एवं निर्मला देवी का संयुक्त रूप से स्वागत क़्वीन शिखा प्रकाश क़्वीन सोनल आर्या क़्वीन मूना वार्ष्णेय द्वारा किया गया | कार्यक्रम का आरम्भ गणेश आराधना मिस्टर आदित्य वार्ष्णेय एवं कु० प्रिशा वार्ष्णेय द्वारा आकर्षक प्रस्तुति द्वारा किया गया ।

आरती शशांक एवं क़्वीन अंजलि वार्ष्णेय ने कन्या पूजन कराया | गरबा नृत्य का मुख्य आकर्षण राजस्थानी पोशाक पहनकर राजस्थानी गीतों एवं देश प्रेम के गीतों पर ग्रुप नृत्य रहा सभी दर्शक मंत्र मुग्ध देखते रह गए कार्यक्रम में आरती शशांक एवं अंजलि वार्ष्णेय द्वारा लकी ड्रा निकला गया परिवार में सहयोग व असहयोग के भावना से क्या निष्कर्ष निकलता है उस पर चित्रित नाटक की प्रस्तुति द्वारा सभी को प्रेरणा दी गयी ।सभी दर्शको ने कार्यक्रम के सुन्दर आयोजन की भूरी भूरी प्रंशसा की कार्यक्रम का संचालन रीता वार्ष्णेय द्वारा किया गया कार्यक्रम में शालिनी वार्ष्णेय ,अंजू वार्ष्णेय ,संजना आर्य शिल्पी वार्ष्णेय एवं रेखा वार्ष्णेय का विशेष सहयोग रहा |

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट