रामबाग धाम पर धार्मिक बाल स्वरूप प्रतियोगिता का आयोजन तथा रामवर शोभायात्रा में निकले बहरूपियों का परिणाम घोषित हुआ।

सम्भल। चन्दौसी कोतवाली पवित्र रामबाग धाम पर नवरात्रि पर्व के आयोजन में रामलीला रंगमंच पर वार्ष्णेय यूथ संगठन द्वारा आयोजित ‘धार्मिक बाल स्वरूप प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।
जिसमें नगर के 3 वर्ष से 8 वर्ष तक की आयु वाले 35 नन्हे-मुन्ने बालकों ने मनमोहक स्वरूप प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बनियाखेड़ा ब्लॉकप्रमुख डॉ० सुगन्धा सिंह एवं मंत्री प्रतिनिधि रामपाल सिंह ने फीता काटकर किया। जिनका सम्मान निर्णायक मंडल की प्रतिभा चौधरी, पूजा किशोर व ऋतु चौधरी ने पगड़ी और पटका पहनाकर व माता रानी का स्मृति चिन्ह देकर किया।


प्रतियोगिता में राधिका वार्ष्णेय ने माता काली के स्वरूप में प्रथम पुरुस्कार, आहन वार्ष्णेय ने भगवान कृष्ण के श्रीनाथ जी स्वरूप में द्वितीय पुरुस्कार, आराध्या गुप्ता ने चन्द्रयान-3 के विक्रम लैंडर स्वरूप में तृतीय पुरुस्कार तथा रुद्र नंदन, कुनाल वार्ष्णेय, कृर्निका वार्ष्णेय आदि सहित सभी प्रतिभागियों को प्रसस्ति पत्र के साथ सांत्वना पुरुस्कार दिए गए।
कार्यक्रम में आयोजक मण्डल से अमित चौधरी, देवेंद्र गुप्ता मोनू, अनुज वार्ष्णेय अन्नू, मंयक वार्ष्णेय चिंकल, लक्की वार्ष्णेय, निशंक निक्कू, शुभम अग्रवाल, आकाश कुमार, ऋषभ रस्तोगी रहे।
इस दौरान अति विशिष्ट सहयोगी अशोक फैंसी, अमित के०एस०, गिरिराज किशोर, अमित अप्पू तथा विशेष सहयोगी सचिन वार्ष्णेय मैंथा, नितिन रहोली, विकास मैंथा, रोमिल बिट्टू, जस्टी गुप्ता, पंकज गुप्ता शू, भुवनेश चौधरी घी, सुमित चानू, सुशान्त डी एस, हिमांशु हनी, अमित सरन और मोहित थैली आदि का सहयोग रहा।

रामवर शोभायात्रा के दौरान आयोजित हुई बहरूपिया प्रतियोगिता में नगर के 12 प्रतिभागियों ने विभिन्न किरदारों में हिस्सा लिया। जिसका परिणाम नगर के प्रमुख नागरिकों द्वारा पूर्णांक 180 में से उनके प्रदर्शन के अनुरूप अंक देकर घोषित किया गया। जिसमें पप्पू भटूरे वालों को किन्नर-मुनीम के बहरूपिया किरदार के लिये 174 अंक देकर प्रथम पुरस्कार के रूप में नगद 5100 रुपये, कपिल एंड टीम को तांत्रिक अर्थी के बहरूपिया किरदार के लिये 159 अंक देकर द्वितीय पुरुस्कार के रूप में नगद 3100 रुपये, प्रहलाद रबड़ी बर्फ वालों को अघोरी के बहरूपिया किरदार के लिये 150 अंक देकर तृतीय पुरुस्कार के रूप में नगद 2100 रुपये तथा सभी अन्य 9 प्रतिभागियों को प्रसस्ति पत्र के साथ सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट