बदायूँ । 26 नवम्बर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में संविधान दिवस पर आयोजित संविधान की उद्देशिका का पाठन कार्यक्रम में कहा कि संविधान को 26 नवंबर 1949 को अंगीकार किया गया, इसी दिन हम संविधान दिवस मनाते हैं। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी
सभागार में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहब डॉ० भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान ने समानता व मताधिकार का अधिकार दिया तथा मौलिक कर्तव्यों व अधिकारों का बोध कराया। संरक्षण व सम्मान का संदेश दिया। उन्होंने सभी को संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराया।
लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट में सजीव प्रसारण कराया गया। जिसे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने देखा। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने संविधान की महत्वता पर प्रकाश डाला। सदर विधायक
ने कहा कि भारतीय संविधान देश की आत्मा है और सभी को इसी के अनुरूप अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य व
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, वित्त वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह