सम्भल । सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग स्थित बच्चा हॉस्पिटल में दस वर्षीय युवक की मौत होने पर परिजनों ने बच्चे की मौत पर अस्पताल पर सवालिया निशान उठाए जिस पर अस्पताल के स्टाफ ने म्रतक के परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिस पर म्रतक के परिजनों ने डायल 112 को घटना से अवगत कराया

वही घटना की जानकारी पाकर कोतवाली प्रभारी पवन कुमार भी मौके पर पहुँच गए। और मृतक परिजनों से घटना की जानकारी प्राप्त की। मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर अलीगढ़ से मंगाए गए ब्लड बैक द्वारा दिए गए पैक से उपचार करने के कारण युवक की मौत पर अस्पताल को जिम्मेदार ठहराते हुए शिकायत करने पर

स्टाफ द्वारा मारपीट करने की बात कही। म्रतक के परिजनों ने बताया कि उनके मरीज को ब्लड बैंक से पैक लाने के नाम पर दस हजार रूपए वसूले गए और पैसे मिलने के बाद एक घण्टे के अन्दर अलीगढ़ से पैक मंगा दिया गया जिसके लगाने के बाद मरीज़ की हालत बिगड़ने लगी और मरीज ने जिन्दगी को अलविदा कह दिया। वही जब डॉक्टर से जानकारी प्राप्त की गई तो उसने बताया कि मरीज को डेंगू होने के जब्बू पैक की जरूरत थी लेकिन परिजन पैक नही लगवा पा रहे थे ।

देर शाम से ही मरीज को शहर के हायर सेंटर रेफर करने के बाद मरीज को वहां ले जाने को बोल रहा था लेकिन उसको वहा लेकर नही जा रहे थे और ब्लड बैंक से पैक भी खुद ही कहि से लाए है। जिसकी मुझको जानकारी नही है। सीसीटीवी फुटेज देख स्टाफ में कार्यरत कर्मचारियों पर कार्यवाही कराई जाएगी।

पैसों के लालच में अलीगढ़ से मंगाया गया ब्लड़ बैंक का पैक बना मौत का कारण खुद का ब्लड बैंक होते हुए अलीगढ़ से मंगाया गया पैक

अलीगढ़ से आया पैक बना चर्चा का विषय कैसे आया एक घण्टे में इतनी दूर से पैक कही अलीगढ़ का रेपर लगा अंदर अपने यहां का माल तो नही कर रहे थे सेल

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट