बिल्सी। थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर अमोली निवासी भूरे सिंह यादव पुत्र जगदीश का आरोप है कि किसानों से ग्राम समाज की जमीन पर पट्टा करा देने के नाम तथा खसरा और फाटबंदी के नाम पर लेखपाल घूस ले रहा है तहसील में तैनात लेखपाल की घूसखोरी का खुलासा तब हुआ जब किसान से लेखपाल ने 10 हजार रुपए ले लिए और पट्टा नही मिला। दरअसल लेखपाल राघवेंद्र यादव किसानों से ग्राम समाज की जमीन पर पट्टा करा देने के नाम तथा खसरा और फाटबंदी के नाम पर घूस ले रहा था इस मामले में जब किसान ने डीएम से कार्रवाई की मांग की तो लेखपाल ने रुपए लेने की बात से इंकार कर दिया कतराते हुए नजर आए।


भूरे सिंह यादव किसान ने बताया कि लेखपाल मेरे के गांव आया और कहां अभी पट्टा देने की योजना चल रही है मेरे कमरे पर आकर बात करना तभी योजना का लाभ मिलेगा जब किसान लेखपाल के कमरे पर पहुंचा तभी मुझे झांसे में लेकर कहा कि दस हजार रुपए दे दो फिर योजना का लाभ दिलवा दूंगा सीधे-साधे किसान ने लेखपाल को दस हजार रुपए दे दिए दे दिए। खुलासा होने पर पता चला की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है लेखपाल ने दस हजार रुपए की ठगी कर ली है। जब किसान ने लेखपाल से रुपए वापस मांगे तो वापस नहीं किए जिससे परेशान होकर जिलाधिकारी के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। भूरे सिंह यादव भाजपा का बूथ अध्यक्ष बताया जा रहा है।
लेखपाल राघवेंद्र यादव का कहना है कि मुझ पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है वह निराधार है।