सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् अनुशासन व एकरूपता

बनाए रखने के लिए ड्रिल करायी गयी। इसके उपरान्त महोदय द्वारा महिला थाना का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112 के जवानों को घटना स्थल

सुरक्षित करने हेतु अभ्यास कराया गया । जनपद में किसी भी स्थान पर घटना होने पर सम्बन्धित पी0आर0वी0 112 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को किस प्रकार सुरक्षित करना है । इस 8सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। दंगा नियंत्रण उपकरणों

के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनायें रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तत्तपश्चात पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं, बालीबाल ग्राउण्ड, डॉग स्काड, भोजनालय, यूपी 112 कार्यालय

का निरीक्षण किया गया व पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी । तत्पश्चात द्वारा अर्दली रूप कर विभिन्न रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक करते हुए सम्बन्धित को अभिलेखों को अद्यतन रखने

लिए निर्देश दिए गयें। उक्त परेड व निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी बहजोई प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट