बदायूं l बदायूं के ब्लॉक उसावां क्षेत्र के ग्राम रिजोला के जूनियर हाईस्कूल पर सुबह वोटिंग9 बजे से शुरू हो पाई दिन में धीरे धीरे शान्ति पूर्वक मतदान होता रहा लेकिन करीब 4 बजे रिजोला के ही मतदान केन्द्र नम्वर 1 पर शाम 4 बजे तक जब 739 में केवल 235 ही वोट पड़ पाए तो ग्रामीणों ने अपना आपा खो दिया और पीठासीन अधिकारी ग्रीश कुमार पर विपक्ष के प्रतियाशीओ से मिलीभगत का आरोप लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ग्रामीणों ने पीठासीन की शिकायत
वहीं आपको बता दें जिलाधिकारी बदायूँ व एस डी एम दातागंज से की अधिकारियों ने तुरन्त मामले को गंभीरता से लेते हुये नायब तहसीलदार दातागंज व थानाध्यक्ष उसहैत को रिजोला मौके पर भेजा नायब तहसीलदार के पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि पीठासीन अधिकारी ग्रीश कुमार सुबह भी वोटिंग9 बजे शुरू कराई थी अब कभी चाय पीने कभी खाना खाने कभी फ्रेश होने कभी फोन पर बात करने का बहाना बनाकर मतदान नही करा रहे है जबकि इस बूथ पर केवल 33 प्रतिशत ही मतदान हुआ है जबकि अन्य पर 50 से ऊपर मतदान हो चुका है ग्रामीणों को नायब तहसीलदार ने समझा बुझाकर शान्त कराया लेकिन थानाध्यक्ष उसहैत चेतराम वर्मा अचानक ग्रामीणों को फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेजने की धमकी देने लगे और मीडिया को 200 मीटर दूर जाने की हिदायत देने लगे तभी ग्रामीण और भड़क गए जिसके बाद जमकर हंगामा होता रहा और बोटिंग भी बहुत कम हो गई काफी ग्रामीण झगड़े के कारण विना वोट डाले वापस अपने घर चले गए
रिजोला से पीठासीन की शिकायत कई ग्रामीणों ने फोन पर की है मामले की जांच कराई जाएगी ,,,, एस डी एम दातागंज पारस नाथ मौर्य l