देहली में आयोजि होने जा रहा मुस्लिम महा पंचायत की परमिशन की गई रद्द..

आई एम सी प्रमुख ने परमिशन रद्द के खिलाफ कोर्ट में की अपील कल होगी सुनवाई..


आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान द्वारा 29 अक्टूबर को देहली के रामलीला मैदान में होने जा रही मुस्लिम महापंचायत की परमिशन हो चुकी थी बिना कुछ बताए परमिशन को रद्द कर दिया गया आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के इस संबंध में मौलाना ने मीडिया के सामने अपनी बात कही आई एम सी प्रमुख ने कहा के जब सरकार को लगा के मुस्लिम महा पंचायत में मुसलमानों के साथ समाज के हर वर्ग के दबे कुचले की आवाज़ को बुलंद किया जाएगा साथ ही इस में दलित,पिछड़े, शोषित वंचित हर वर्ग के लोग और हर धर्म जाति के शामिल हो रहे है और संविधान को बचाने की बात की जाएगी तो इन्हे यह सब पसंद नही इसी लिए परमिशन को बिना कुछ बताए रद्द कर दिया गया है मौलाना ने कहा परमिशन रद्द के खिलाफ़ हम ने कोर्ट में अपील की है जिस की सुनवाई कल होगी उन्हों ने कहा के हमे कोर्ट पर पूरा विश्वास है कि हमारी बात सुनी जाएगी और परमिशन बहाल कर हमे कार्यक्रम की अनुमति मिलेगी
मौलाना ने कहा इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने है जब तक इन्हे लगा के खालिस मुस्लिम लोग शामिल होंगे तब तक परमिशन जारी रही जैसे ही इन्हे लगा इसमें सभी वर्ग के लोग शामिल हो रहे आई होने इसे इस लिए कैंसिल कर दिया के अगर खालिस मुस्लिम समुदाय के लोग होते तो यह लाठी चार्ज या दूसरा कोई कदम उठा कर परेशान कर सकते थे लेकिन जब हर वर्ग के लोग शामिल होंगे तो यह सब नही कर सकते थे इस लिए परमिशन रद्द की गई उन्होंने कहा सभी सभी तैयारियां जारी रखे हमे यकीन है के माननीय न्यायालय से हमे इंसाफ मिलेगा और कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा